IRCTC की जरूरत नहीं, सरकार ने लांच किया RailOne App… एक झटके में होगी तत्काल टिकट बुक, यहां से मिलेगा

RailOne App: आपको बता दे 1 जुलाई 2025 को इंडियन रेलवे ने अपना नया एप्लीकेशन RailOne को लांच किया है जो की एंड्रॉयड और IOS दोनों के लिए ही उपलब्ध है. इस एक सुपर अप में आपको पैसेंजर की सारी सर्विस एक प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी. और बता दें आप इसको एंड्रॉयड पर गूगल प्ले स्टोर से और IOS पर एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आपका पुराना IRCTC RailConnect का अकाउंट है तो आप उससे ही डायरेक्ट लोगिन कर पाएंगे.

बता दूं इस रेल वन अप का काफी सिंपल इंटरफेस दिया गया है इसमें आपको चार मीन तब देखने को मिलते हैं Home, My Bookings, You (profile & wallet) और Menu. रेलवे का यह सुपर अप सारे काम करता है. इसमें आपको Live Train Tracking, तत्काल बुकिंग, E‑catering (food ordering) आदि जैसी साड़ी सर्विस एक ऐप में मिल जाएंगे.

RailOne App के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन देखिए

सबसे पहले बात करें कि आप इसे कहां से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दूं रेलवे ने अपने इस सुपर ऐप को 1 जुलाई 2025 को लांच किया था. एंड्राइड यूजर RailOne App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और IOS यूजर रेल वन ऐप को एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें यदि आपका IRCTC RailConnect मैं अकाउंट पहले से ही बना हुआ है तो आप इस नंबर से डायरेक्ट लोगिन कर सकते हैं.

बता दें रेलवे ऐप में आपको चार मीन टैक्स देखने को मिल रहे हैं Home, My Bookings, You (profile & wallet) और Menu. और इस सुपर अप में आपके सारे पैसेंजर रिलेटेड फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. टिकट खरीदने पर आपको लगभग 3% से 10% तक का डिस्काउंट देखने को मिल सकता है इसके अलावा आपको इसमें सारे फीचर्स जैसे PNR Status, Coach Position, Live Train Tracking, Train Search, E‑catering (food ordering) और Rail Madad (grievance redressal) देखने को मिल रहे हैं.

Read Also:

लो बजट बाइक की तलाश में हो? 90Kmpl के माइलेज के साथ Bajaj Platina 110 होगी पहली पसंद.. 14,999 डाउन पेमेंट पर लाएं घर

180Km की धुंआधार रेंज के साथ Vida V1 Pro मिलेगा 2,000 रूपये के मासिक EMI पर.. 65 मिन में हो जाएगा 80% तक चार्ज

Leave a Comment