Ampere NXG: Ampere अब इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बड़ा धमाका करने वाला है. कंपनी का नया मॉडल Ampere NXG टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसकी लीक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. इस स्कूटर को देखकर लग रहा है कि ये हाई रेंज, हाई टेक्नोलॉजी और स्पोर्टी लुक का जबरदस्त कॉम्बो लेकर आएगा. माना जा रहा है कि इसकी रेंज 200KM तक हो सकती है और साथ में मिलेगा एक बड़ा TFT डिजिटल डिस्प्ले – जो इस सेगमेंट में एक नया ट्रेंड सेट कर सकता है.

डिजाइन में फ्यूचरिस्टिक टच
लीक फोटो में NXG का लुक काफी मॉडर्न और एग्रेसिव दिखाई दे रहा है. सामने से देखने पर LED DRL और हेडलाइट की पोजिशन इसे काफी फ्यूचरिस्टिक बनाती है. बॉडी लाइन एकदम मस्कुलर लग रही है, जिससे ये स्कूटर सिर्फ इलेक्ट्रिक नहीं बल्कि स्पोर्ट्स स्कूटर का फील दे रहा है.
200KM तक की रेंज
खबरों के मुताबिक, Ampere NXG में एक दमदार बैटरी पैक मिलेगा जो सिंगल चार्ज पर 190 से 200KM तक की रेंज देगा. ये रेंज उसे सीधे Ather, Ola और TVS के मुकाबले खड़ा कर देगी. साथ में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी ताकि लंबा इंतजार न करना पड़े.
फीचर्स
NXG में सबसे बड़ा आकर्षण इसका TFT डिजिटल डिस्प्ले होगा जो पूरी तरह कलर स्क्रीन होगी. इसमें नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट, बैटरी स्टेटस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और राइड मोड्स जैसी सभी स्मार्ट जानकारियां मिलेंगी. साथ ही Bluetooth और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है.
कीमत और लॉन्च टाइम
Ampere NXG की कीमत फिलहाल ऑफिशियल नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि ये स्कूटर ₹1.25 लाख से ₹1.35 लाख की रेंज में लॉन्च हो सकता है. इसका मुकाबला Ola S1 Pro, Ather 450X और Simple One जैसी स्कूटर्स से होगा. लॉन्च की बात करें तो कंपनी इसे 2025 के मिड तक बाजार में उतार सकती है.